जामताड़ा : समाहरणालय में बुधवार को रोड टास्क फोर्स की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जिला में चल रहे सड़क निर्माण के तहत भू-अर्जन को लेकर समीक्षा किया. डीसी श्री दूबे ने जिला में सड़क निर्माण कार्य के दौरान भू-अर्जन को लेकर कार्य में लापरवाही न करने का निर्देश दिया. समय पर लाभुकों को भू-अर्जन की राशि देने का निर्देश दिया. वहीं सीआइ आशुतोष सिंह को 24 घंटे के अंदर करमाटांड़ में योगदान करने का निर्देश दिया.
डीसी श्री दूबे ने पीडब्लुडी सड़क निर्माण में गोचर जमीन का अधिग्रहण करने के लिए अलग से अधियाचना करने का निर्देश दिया. कहा अधियाचना प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बेवा- धतुला मोड़ सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अंगुठिया-बाबुपुर सड़क निर्माण कार्य में बेवजह पांच जगहों पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. कहा बरसात के दिनों में एक भी पुलिया से पानी नहीं गुजरेगा.
कहा विभाग को इसके लिए पत्र भेजा जायेगा. ताकि बेवजह जहां-तहां पुलिया का निर्माण कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. अंगुठिया-बाबुपुर सड़क अप्रैल में पूरा करने का निर्देश दिया. सड़क निर्माण में वन भूमि पर विभाग से अनापत्ति लेने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसी विधान चंद्र चौधरी, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, एसडीओ नवीन कुमार, डीटीओ महेंद्र मांझी, सीओ प्रीतिलता किस्कू, जेपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.