अस्पताल में हो संस्थागत प्रसव की व्यवस्था
जामताड़ा : अस्पताल परिसर में चार दिवसीय री-ओरिएनटेशन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दूसरे दिन सुरक्षित प्रसव की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक में डॉ एके घोष, ए ग्रेड जय श्री आचार्य उपस्थित थी.
इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जामताड़ा की चार एएनएम और नाला से चार एएनएम उपस्थित थी. मौके पर प्रशिक्षक जय श्री आचार्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना. उन्होंने कहा कि संस्थागत एवं कुशल प्रसव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा की हर प्रखंड के एएनएम कि जिम्मेवारी बनती है कि वो अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को सुरक्षित प्रसव की विस्तार से जानकारी दें. मौके पर छवि दास, सुनीता कुमारी, रीना कुमारी, चंदा कुमारी, सोना बेसरा, मोना, फुलमनी, अमोली कुमारी आदि उपस्थित थी.