27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला के काजू बगान की हो गयी निलामी

नाला : नाला के विशाल काजू बगान की नीलामी बुधवार को नाला अंचल कार्यालय में सीओ संजय प्रसाद की अध्यक्षता में कर दी गयी. डाक की पहली बोली 3.49 लाख से शुरू हुई और 3.52 लाख पर बंद हो गयी. अंतिम बोली लगाने वाले जामताड़ा के श्रीकांत दुबे ने 3.52 की बोली लगा कर काजू […]

नाला : नाला के विशाल काजू बगान की नीलामी बुधवार को नाला अंचल कार्यालय में सीओ संजय प्रसाद की अध्यक्षता में कर दी गयी. डाक की पहली बोली 3.49 लाख से शुरू हुई और 3.52 लाख पर बंद हो गयी. अंतिम बोली लगाने वाले जामताड़ा के श्रीकांत दुबे ने 3.52 की बोली लगा कर काजू बगान की सैरात को अपने नाम कर लिया.

इस सैरात की अवधि तीन साल तक रहेगी. बता दें कि इस नीलामी में बोली लगाने के लिए जामताड़ा पाल बगान के श्रीकांत दूबे, नाला दलाबड़ के निमाई घोष, जामताड़ा के मनोज कुमार सिंह, नाला केवलजुड़िया के शक्ति पद दास, सहदेव बास्की, बामुनडीहा के गुलशन अली पहुंचे थे. नियमानुसार वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 तक काजू बगान की देख रेख श्रीकांत दुबे करेंगे. प्रथम किस्त में कुल बोली की पचास फीसदी रकम की रसीद श्री दुबे के नाम से काटी गयी. इस डाक शिविर में नाला पंचायत की मुखिया नमिता बास्की, समाज सेवी समर माजी, गुलशन अंली, अशोक बाउरी, परिमल माजी तथा अंचल निरीक्षक ब्रह्मदेव चौधरी मौजूद थे.

वर्षों से अटकी थी बंदोवस्ती
49 एकड़ में लगे काजू बगान की बंदोवस्ती कुछ वर्षों से अटकी हुई थी. आसपास के लोग यहां के काजू तोड़ कर औने पौने भाव में बेच देते थे. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आयी. अंतत: बुधवार को इसकी बंदोवस्ती कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें