नाला : नाला के विशाल काजू बगान की नीलामी बुधवार को नाला अंचल कार्यालय में सीओ संजय प्रसाद की अध्यक्षता में कर दी गयी. डाक की पहली बोली 3.49 लाख से शुरू हुई और 3.52 लाख पर बंद हो गयी. अंतिम बोली लगाने वाले जामताड़ा के श्रीकांत दुबे ने 3.52 की बोली लगा कर काजू बगान की सैरात को अपने नाम कर लिया.
इस सैरात की अवधि तीन साल तक रहेगी. बता दें कि इस नीलामी में बोली लगाने के लिए जामताड़ा पाल बगान के श्रीकांत दूबे, नाला दलाबड़ के निमाई घोष, जामताड़ा के मनोज कुमार सिंह, नाला केवलजुड़िया के शक्ति पद दास, सहदेव बास्की, बामुनडीहा के गुलशन अली पहुंचे थे. नियमानुसार वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 तक काजू बगान की देख रेख श्रीकांत दुबे करेंगे. प्रथम किस्त में कुल बोली की पचास फीसदी रकम की रसीद श्री दुबे के नाम से काटी गयी. इस डाक शिविर में नाला पंचायत की मुखिया नमिता बास्की, समाज सेवी समर माजी, गुलशन अंली, अशोक बाउरी, परिमल माजी तथा अंचल निरीक्षक ब्रह्मदेव चौधरी मौजूद थे.