जामताड़ा : केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में रेडीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेडीनेस कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जीके पत्रलेख ने विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. अभिभावकों से प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को अभी कम से कम दो सप्ताह बिना किताब कॉपी के आयेंगे.
बच्चों को कब किस विषय की पढ़ाई होगी बतलाया गया. बच्चों के ड्रेस के संबंध में भी जानकारी दी. बच्चों की स्कूल पीरियड के बारे में भी बतलाया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एनके भैया, नमिता पांडे, पापरी मित्रा, नीरा कुमारी, सीमा बागची, निखत परवीन, सतीश यादव, वैद्यभूषण, शिशिर शेखर, राजू प्रसाद, वीणा कुमार सहित अन्य मौजूद थे.