नाला : प्रखंड के अंतर्गत बंदरडीहा पंचायत के पिंडारगड़िया गांव में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन कुंज बिलास पाला के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के तोतन भट्टाचार्य व उनके सहयोगियों द्वारा श्री कृष्ण व राधा के प्रेम प्रसंग पर आधारित पूर्वराग, मान एवं सर्वोपरी लीला, रासलीला का वर्णन किया गया. आसपास गांव के मनिहारी, मथुरा, जगन्नाथपुर, आदि गांव से काफी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन का आनंद उठाया.
कीर्तन के अंतिम दिन उपस्थित लोगों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. इस हरिनाम संकीर्तन में अजीत कुमार मंडल, भोलानाथ मंडल, आदित्य मंडल, भरत चंद्र मंडल, किरीटि दत्त, नवकुमार मंडल के अलावा गांव के अन्य लोग इस कार्यक्रम में सहयोग किया. वहीं इसी पंचायत के पिपला गांव में आज से चार दिवसीय अंखड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. हरिनाम सुनने के लिए लोग शाम होते ही कथा स्थल पर उमड़ पड़ते हैं. विभिन्न गांवों में चल रहे इस हरिनाम यज्ञ में पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.