शौचालय निर्माण का रिपोर्ट दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. कहा सुधार कर दिये जाने वाले रिपोर्ट में स्लीप बैग शौचालय को जोड़कर रिपोर्ट भेजें. स्लीप बैग शौचालय को लेकर ही पंचायत को ओडीएफ किया जाना है. कहा शौचालय का नया संशोधन सूची देने के बाद ही जिला से शौचालय निर्माण की राशि हस्तांतरित किया जायेगा.
जामताड़ा प्रखंड में कुल 13 हजार 877 शौचालय का निर्माण किया जाना है. छह पंचायत को सूची संशोधन कर जमा किया गया है बाकि सभी पंचायत को भेजने का निर्देश दिया. वहीं नारायणपुर प्रखंड में 22 हजार 944, कुंडहित प्रखंड में 9 हजार 894, फतेहपुर प्रखंड में 9 हजार 28 व करमाटांड़ प्रखंड में 11 हजार 500 शौचालय का निर्माण किया जायेगा. वहीं जामताड़ा प्रखंड के पियालशोला व चंद्रदीपा को ओडीएफ किया जायेगा. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, एसडीओ नवीन कुमार, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, जाहिर आलम, पंकज कुमार रवि, अरविन्द कुमार ओझा, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता साधु शरण, जिला समन्वयक रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.