पहल . संताल सरना धर्म महासभा ने करायी घर वापसी
Advertisement
पूरा परिवार ईसाई से पुन: बना आदिवासी
पहल . संताल सरना धर्म महासभा ने करायी घर वापसी महासभा ने सभी का कराया नामकरण जामताड़ा : संताल सरना धर्म महासभा के बैनर तले मिहिजाम के केलाही गांव में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन किस्तोरी हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी. घर वापसी कार्यक्रम में संताल धर्म महासभा के […]
महासभा ने सभी का कराया नामकरण
जामताड़ा : संताल सरना धर्म महासभा के बैनर तले मिहिजाम के केलाही गांव में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन किस्तोरी हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी. घर वापसी कार्यक्रम में संताल धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार टुडू ने भाग लिया. घर वापसी कार्यक्रम में केलाही गांव के मनुएल किस्कू को घर वापसी कराया गया. मनुएल किस्कू दस वर्ष पूर्व ईसाई धर्म ग्रहण किया था. आज मनुएल एवं उनके सभी परिवार का घर वापसी कराया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टुडू ने मनुएल का नाम बदल कर मनोज किस्कू नामकरण किया. मनुएल को मिहिजाम के कृष्णा प्रसाद एवं नंदलाल सोरेन ने भी माला पहना कर स्वागत किया.
इसके अलावे कार्यक्रम में मनुएल किस्कू एवं उनके परिवार के लोगों को अमोई गांव के सुंदर हेंब्रम ने वस्त्र देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टुडू ने कहा कि हम सभी आदिवासी संताल सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायी हैं. आदिवासी प्रकृति प्रेमी होते है और प्रकृति के पुजारी भी होते हैं. कहा कि संविधान के धारा 367 भाग 25 में उल्लेख है कि हिन्दू धर्म परिवर्तन करने पर अपने पैतृक संपत्ति से उसे हाथ धोना पड़ेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि संताल समाज में भी संविधान की धारा 367 भाग 25 को लागू किया जाय. कोई भी संताल आदिवासी धर्म परिवर्तन न कर सके.
दस साल पहले अपनाया था ईसाई धर्म
घर वापसी के बाद सभी को वस्त्र व माला पहना कर किया गया स्वागत
वैसे नेताओं पर महासभा ने कसा तंज : कहा आदिवासी धर्म में ना रहते हुए भी आदिवासियों को बहला फुसला कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं
आदिवासियों के आरक्षित सीट का फायदा इसाई बन कर उठा रहे यहां के नेता
आदिवासी मंत्री विधायक उठा रहे दोहरा लाभ
उन्होंने कई मंत्रियों एवं विधायकों पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र देने की मांग की. कहा कि संताल परगना के अल्पसंख्यक मंत्री डॉ लोइस मरांडी, स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन भी दोहरी लाभ ले रहे हैं. इन्हें नैतिकता के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टुडू ने त्याग पत्र देने की मांग की. कहा कि दोहरी लाभ लेना कानूनन दंडनीय अपराध है. उन्होंने यह भी मांग किया कि जितने भी आरक्षित सीट पर नौकरी का दोहरी लाभ ले रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर आरक्षण कोटा से बाहर रखा जाय. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टुडू ने केंद्र सरकार से मांग यह भी रखी कि जो विधान सभा या लोक सभा सदस्य भी आदिवासी धर्मांतरण कर ईसाई बने हैं.
उन्हें आरक्षित सीट से भी चुनाव लड़ने से वंचित रखा जाय. श्री टुडू ने कहा कि दुमका से मंत्री लूईस मरांडी, शिकारीपाड़ा से विधायक नलीन सोरेन तथा महेशपुर से विधायक स्टीफन मरांडी तथा लोक सभा सदस्य विजय हांसदा को नैतिकता के आधार पर अपना त्याग-पत्र दे देना चाहिए. ये सभी लोग अल्पसंख्यक का भी लाभ ले रहे हैं.
कहा कि एसटी का लाभ लेना है तो घर वापसी और सनातन धर्म स्वीकार करना होगा. मौके पर मानवेल किस्कू, अजीत मुर्मू, संदीप हेंब्रम, विजय हांसदा, वैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
मंत्री लाेइस, विधायक स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन धर्म परिवर्तन कर बने हैं इसाई
राजनीति कर रहे आदिवासियों की
महासभा के नेताओं ने कहा : सीएनटी-एसपीटी का लाभ लेना है तो इसाई धर्म छोड़ना होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement