जामताड़ा : साहेबगंज में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहेबगंज स्थित गंगा घाट पर बंदरगाह एवं गंगा पुल का शिलान्यास कार्यक्रम में जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा भी एक कार्यक्रम तय किया है. नमामि गंगे परिभ्रमण एवं परिदर्शन के नाम से जिला के विभिन्न विभागों के कार्यरत कर्मी गंगा दर्शन एवं परिभ्रमण पर साहेबगंज जायेंगे.
जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. परिवहन विभाग द्वारा कई छोटे बड़े वाहन भेजा जा रहा है. वहीं जिला आपूर्ति विभाग के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार एवं राजस्व विभाग के ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग के सहिया, पेयजल स्वच्छता विभाग के जलसहिया, शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा मित्र, वन विभाग के वन रक्षा दल तथा मत्स्य विभाग के मछुआ समिति के सदस्य एवं अन्य विभाग के विभिन्न समिति, उपसमिति के लोगों गंगा दर्शन करने जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहन एक साथ गुरुवार प्रात: को रवाना करेंगे. साथ में नास्ता, पानी का भी व्यवस्था कर भेजा जा रहा है.