अमड़ापाड़ा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पचुवाड़ा, जामुगड़िया सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. भाजपा व झामुमो दोनों ने ही जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा : यह वहीं पचुवाड़ा है, जहां विस्थापितों के हक के लिए वे 22 दिनों तक मैंने धरना पर बैठा था.
विस्थापितों की जमीन गयी, भुखमरी की नौबत आ गयी पर किसी ने विस्थापितों की सुधि तक नहीं ली. कहा कि लिट्टीपाड़ा का विकास केवल झाविमो ही कर सकता है. उन्होंने लोगों से झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर पार्टी महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने भी संबोधित किया. मौके पर झाविमो प्रत्याशी किष्टु सोरेन, छोटू सोरेन, वर्षण हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.