जामताड़ा : सरकार के निर्देश के बाद अवैध वधशाला पर लगाम लगाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. अब प्रशासन जिले भर में अवैध वधशाला का सर्वे करेगी. वधशालाओं की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी को दी गयी है. एसडीओ ने साफ तौर पर फिर कहा है कि जितने भी अवैध वधशाला […]
जामताड़ा : सरकार के निर्देश के बाद अवैध वधशाला पर लगाम लगाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. अब प्रशासन जिले भर में अवैध वधशाला का सर्वे करेगी. वधशालाओं की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी को दी गयी है. एसडीओ ने साफ तौर पर फिर कहा है कि जितने भी अवैध वधशाला हैं उसे बंद कर दिया जाय.
साथ ही कहा है कि जो वैध वधशाला हैं वे भी नियम का पूरी तरह पालन करें. नियम के अनुसार जहां मांस रखा जाता है वो शीशे से पैक हो. ताकि बाहरी संक्रमण उसमें ना हो. साथ ही संबंधित पशुपालन पदाधिकारी रोजाना वधशाला में जाकर कटने से पहले जांच कर लें. ताकि ऐसा ना हो कि किसी संक्रमित बीमारी से वो पशु ग्रसित हो. उसके सेवन से लोगों को बीमारी हो सकती है. सिर्फ मिहिजाम में ही आठ दुकानों के पास लाइसेंस है. जिसकी सूची भी मौजूद है. इसके अलावे कहीं भी वधशाला को लाइसेंस नहीं दिया गया है.
वधशालाओं की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी सीओ को
आठ अप्रैल को होगी बैठक
एसडीओ नवीन ने कहा कि आठ अप्रैल को इस संबंध में सभी अंचलाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी के साथ बैठक रखी गयी है. बैठक के बाद ही अनियमित वधशाला संचालकों को नोटिस भेजा जायेगा. सरकार के निर्देश का हर हाल में पालन किया जायेगा.
अवैध वधशाला को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
वधशालाओं में पशुओं की चिकित्सकीय जांच करेंगे पशुपालन पदाधिकारी
केवल मिहिजाम में ही आठ वधशालाओं को दिया गया है लाइसेंस, बांकी के दुकानों की हो रही सूची तैयार
तीन दिन से पैर पीट रही पुलिस