22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत ने बिछड़े दंपती को मिलाया

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय जामताड़ा परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार ने किया. इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें उत्पाद विभाग, फोरेस्ट विभाग, परिवारिक संबंधित विवाद सहित अन्य मामले का निष्पादन किया गया. जिसमें कुल […]

जामताड़ा : व्यवहार न्यायालय जामताड़ा परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार ने किया. इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें उत्पाद विभाग, फोरेस्ट विभाग, परिवारिक संबंधित विवाद सहित अन्य मामले का निष्पादन किया गया. जिसमें कुल चार मामलों का निष्पादन हुआ है और 14 हजार पांच सौ रुपये की वसूली गयी है.

मामलों में मनोज बाउरी खमारबाद नाला के द्वारा पत्नी बंधना बाउरी को कुटुंब न्यायालय में साथ में रखने के लिए आवेदन दिया था. जिसे दोनों पति पत्नी को मिला दिया गया. आयोजन को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आभाष वर्मा ने बताया कि प्रतिमाह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें आसानी से एवं बिना खर्च का लोगों का मामलों का निष्पादन किया जाता है.

लोगों को इस प्रकार का आयोजन का लाभ उठायें. मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चंद्र जायसवाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासीर, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, संचिता दां, भुवन मंडल, विनय पाल, प्रदीप तिवारी, अमित राय, मुकेश सिंह, सुरेश सिंह, आनंद कुमार मंडल, फोरेस्ट व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें