जामताड़ा : जेबीसी प्लस टू जामताड़ा में नौवीं वार्षिक परीक्षा में 53 रुपये परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने के कारण 42 छात्र को परीक्षा से वंचित करने के विरोध में शनिवार को छात्रों ने शहर के मुख्य सड़क को आधा घंटा जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जितने भी छात्र परीक्षा से वंचित हैं. सभी छात्रों ने लेट फाइन देने का भी प्रयास किया,
लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा फाइन नहीं लिया. छात्रों ने कहा कि पुन: सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाय अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. वहीं जाम की जानकारी मिलते ही जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार ने पहुंचकर छात्रों को समक्षा बुझा कर जाम को हटाया गया.