जामताड़ा : आदिवासी सेंगेंल अभियान की बैठक अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान श्री मुर्मू ने कहा कि राज्य के सभी संगठन झारखंड के हित में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया. सीएनटी एसपीटी एक्ट का संशोधन में प्रस्ताव झामुमो ने दिया था. कहा झामुमो पूर्व में डोमिसाइल नीति बना देते तो आज सीएनटी एसपीटी की समस्या नहीं आती.
कहा भाजपा और आजसू की सरकार को सत्ता से दूर करना है ताकि सीएनटी एसपीटी एक्ट में हुये संशोधन को रोक सके. कहा सरकार गिराओ झारखंड बचाओ महारैली का आयोजन 7 अप्रैल को रांची में विधान सभा मैदान में किया जायेगा. जिसमें देश के कुल छह राज्य से आदिवासी भाग लेंगे. कहा : महारैली को लेकर राज्य के सभी जिला में बैठक कर लोगों को भाग लेने का अपील किया गया है. 25 मार्च को हजारीबाग में बैठक किया जायेगा. साथ ही 27 मार्च को गुमला, 28 मार्च को खुंटी, 31 मार्च को दुमका तथा 2 अप्रैल को जमशेदपुर में बैठक किया जायेगा.