बड़ी खबर . पुलिस ने बड़े गैंग का िकया परदाफाश
Advertisement
साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सीताराम गिरफ्तार
बड़ी खबर . पुलिस ने बड़े गैंग का िकया परदाफाश विद्यासागर,जामताड़ा : पुलिस ने साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सीताराम मंडल को करमाटांड़ के कुरुवा गांव से गिरफ्तार करने में मंगलवार को कामयाबी हासिल कर ली है. साथ ही सीताराम के पूरे गैंग का परदाफाश भी कर लिया है. उसने अपने गैंग में काम कर […]
विद्यासागर,जामताड़ा : पुलिस ने साइबर क्राइम का मास्टर माइंड सीताराम मंडल को करमाटांड़ के कुरुवा गांव से गिरफ्तार करने में मंगलवार को कामयाबी हासिल कर ली है. साथ ही सीताराम के पूरे गैंग का परदाफाश भी कर लिया है. उसने अपने गैंग में काम कर रहे सभी साथियों के नाम भी बता दिये हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुरुवा गांव में नौ साइबर क्राइम के आरोपितों के घर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने 15 साइबर आरोपितों के खिलाफ करमाटांड़ थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है.
इसमें 15 नामजद व 30 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय के निर्देश पर करमाटांड़ एवं जामताड़ा थाना के संयुक्त रूप से की है. साथ ही सभी साईबर आरोपी के घर 30 हजार नगद राशि, 6 मोबाईल, 2 सीम, 5 पासबुक, 2 एटीएम, दो एलइडी टीवी सहित अन्य सामान साइबर आरोपी के घर से जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के एक गांव में बड़ा साईबर क्राईम का गैंग चल रहा है. उसके बाद सोमवार रात को पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मीकि प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जामताड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा सहित अन्य 50 की संख्या में पुलिस बल ने कुरुवा गांव को घेर लिया. सबसे पहले पुलिस ने गैंग के लीडर राहुल मंडल के घर में छापेमारी की. राहुल मंडल घर में नहीं था. पुलिस ने राहुल मंडल के पिता सीताराम मंडल को भी साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने सीताराम मंडल के घड़ी पूछताछ के दौरान सीताराम मंडल ने पूरे गैंग के सदस्य का नाम बताया.
सीताराम की निशानदेही पर 15 नामजद व 30 अज्ञात पर मामला दर्ज
इनपर दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने कुरुवा गांव के कुल 14 साइबर के खिलाफ करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 77/17 दर्ज किया है. जिसमें सीताराम मंडल के पुत्र सुनील मंडल, धनंजय मंडल, राजू महतो, राहुल मंडल, जितेन्द्र मंडल, पंचम मंडल, पप्पू मंडल, ईश्वर मंडल, अजय मंडल, जामुन मंडल, सुरेंद्र मंडल, निर्मल मंडल, संदीप मंडल, राजू मंडल एवं 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
जामताड़ा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा, एसआइ दिलीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, एएसआइ शंभूनाथ द्विवेदी, प्रभात कुमार, राकेश प्रसाद, पंकज कुमार, निरंजन हेंब्रम, अनूप कुजूर, सहित दर्जन महिला व पुरुष पुलिस बल
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी केडी झा ने कहा साइबर अपराधियों के घरों में आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी के दौरान जप्त किए हुए खाता एवं मोबाइल में कोई भी महिला या अन्य का नाम आता है तो उसे भी नामजद अभियुक्त बनाया जाएगा. ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. जल्द ही पूरे इलाके को साइबर क्राइम से मुक्त कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement