22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजा ने कर दी चाचा की हत्या

घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के नीलदाहा गांव की जामताड़ा/मिहिजाम : मामूली विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा को गैंता से मार कर की हत्या कर दी. मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के नीलदाहा गांव में रविवार देर रात 1 बजे की है. बताया जाता है कि नीलदाहा गांव निवासी 48 वर्षीय सुनील सोरेन और गांव के […]

घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के नीलदाहा गांव की

जामताड़ा/मिहिजाम : मामूली विवाद को लेकर भतीजा ने चाचा को गैंता से मार कर की हत्या कर दी. मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के नीलदाहा गांव में रविवार देर रात 1 बजे की है. बताया जाता है कि नीलदाहा गांव निवासी 48 वर्षीय सुनील सोरेन और गांव के ही विनोद सोरेन दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा है. किसी बात को लेकर सुनील और विनोद के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ. उसके बाद विनोद ने सुनील के सिर पर दो जगह गैंता से हमला कर दिया. जिस कारण सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि की घटना के बाद आरोपी विनोद सोरेन फरार है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मिहिजाम थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की.
क्या है मामला :
घटना के संबंध में परिजनाें एवं ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात करीब एक बजे सुनील और विनोद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान विनोद ने आक्रोश में आकर सुनील के सिर पर गैंता से हमला कर दिया. इस दौरान गांव के एक महिला सुनील को बचाने के लिए भी आए थे. लेकिन विनोद ने उसे भी मारकर घायल कर दिया. उसके बाद विनोद मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया पति देवीशन हांसदा भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. हालांकि की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. मृतक सुनील सोरेन के दो पुत्र एवं तीन पुत्री है. जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े पुत्र शक्ति सोरेन के बयान पर मिहिजाम थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें