जामताड़ा : भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पार्टी की बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह जामताड़ा जिला प्रभारी रूपेश सिन्हा उपस्थित थे. इस दौरान श्री सिन्हा ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि युवा मोरचा द्वारा आने वाले समय में कई कार्यक्रम होने वाले हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धि बताई जायेगी
ताकि वो जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ को पहुंचा जाय. कहा : अप्रैल माह में रांची में एक विशाल बैठक होने जा रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम, मनीश दूबे, सुभाष प्रसाद, मोहन शर्मा, मनीष नारनोलिया, संजय मंडल, सोमनाथ सिंह, हितेश दास, चंचल सर्खेल, मितेश साह, मिलन साधु, कमलेश मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.