29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा में बंद हुआ चार अवैध कोयला खदान

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में संचालित चार अवैध कोयला खदानों को प्रशासन ने बंद करा दिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएन ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम सोमवार को बादलपाड़ा पहुंची. बादलपाड़ा में जेसीबी मशीन से अवैध कोयला खदानों को बंद करवा दियागया. सभी खदानों के मुंह को जेसीबी की मदद से ढहा […]

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में संचालित चार अवैध कोयला खदानों को प्रशासन ने बंद करा दिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएन ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम सोमवार को बादलपाड़ा पहुंची.
बादलपाड़ा में जेसीबी मशीन से अवैध कोयला खदानों को बंद करवा दियागया. सभी खदानों के मुंह को जेसीबी की मदद से ढहा कर बंद करा दिया गया. टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने बताया कि बादलपाड़ा में सुरंगनुमा चार अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीन से भरवाकर बंद कराया गया है. कुछ दिन पूर्व बादलपाड़ा में अवैध कोयला के खदान मे चाल धंसने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था. टीम मे वन विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी, एसएसबी के एसी धीरज कुमार साहा,जवान व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
वर्षों से हो रहे थे उत्खनन
इन अवैध खदानों में पिछले कई सालों से अवैध उत्खनन हो रहा था. स्थानीय लोग ही इस कारोबार में संलिप्त थे. स्थानीय लोग कोयला निकालते थे और उसे कहीं डंप किया करते थे. बाद में तिपहिया और ट्रैक्टर आदि में लादकर कोयले को चोरी छिपे पश्चिम बंगाल के सालबदरा, ठाकुरपूरा सहित अन्य स्थानों में पहुंचा दिया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें