निर्णय . ट्राइबल्स ड्रीम के तत्वाधान में आदिवासियों ने किया बैठक, कहा
Advertisement
अधिकार के पाने के लिए हर लड़ाई को आदिवासी तैयार
निर्णय . ट्राइबल्स ड्रीम के तत्वाधान में आदिवासियों ने किया बैठक, कहा मिशन 2018 को लेकर ट्राइबल्स ड्रीम के सदस्योें की बैठक में आदिवासी को हक दिलाने के िलए आंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही कहा कि आदिवासी हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. जामताड़ा : ट्राइबल्स ड्रीम के तत्वावधान में रविवार को […]
मिशन 2018 को लेकर ट्राइबल्स ड्रीम के सदस्योें की बैठक में आदिवासी को हक दिलाने के िलए आंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही कहा कि आदिवासी हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.
जामताड़ा : ट्राइबल्स ड्रीम के तत्वावधान में रविवार को बुधुडीह गावं में धर्मगुरु लश्कर सोरेन की अध्यक्षता में आदिवासियों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान ट्राइबल्स ड्रीम के केंद्रीय अध्यक्ष संजय पाहन ने कहा कि मिशन 2018 में देश की एक करोड़ आदिवासी जनता दिल्ली में संसद का घेराव करेगी. पांचवीं अनुसूची के तहत जल, जंगल, जमीन को लागू करने की मांग है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी समाज मर्माहत हैं. विधानसभा में पारित किये गये विधेयक को वापस लेने को लेकर आदिवासी समाज सरकार को मजबूर कर देंगे. कहा कि आदवासी समाज अपने अधिकार को पाने के लिए पीछे नहीं हटेगा.
लड़ाई लड़ने को आदवासी तैयार हैं. कहा : सरना धर्म कोड भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची पी पेशा कानून की मांग को लेकर संताल परगना धर्म गुरु शिवधन मरांडी की पांचवीं पुण्यतिथि पर 23 मार्च को नारायणपुर के डाकबंगला मैदान में महारैली निकाली जायेगी. महारैली से आदिवासी समाज द्वारा मिशन 2018 के तहत दिल्ली घेरो का संकल्प लिया जायेगा. बैठक में जिला सरना समिति जामताड़ा, दिसोम मांझी परगना एभेन गांवता एआइएसएससीए डीवीसी पाड़ा नाला, जय आदिवासी युवा शक्ति नारायणपुर सहित अन्य संगठन ने भाग लिया. इस मौके पर सुनील हेंब्रम, पान हांसदा, निर्मल मरांडी, श्यामलाल हेंब्रम, सरोज हेंब्रम, दुर्गा सोरेन, नलिन मूर्मू, निर्मल सोरेन, कालीचरण मोहली, परिमल हांसदा, हराधन मुर्मू आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement