अच्छी खबर. प्रशासन ने शुरू किया काम
Advertisement
फतेहपुर में बनेगा 1793 प्रधानमंत्री आवास
अच्छी खबर. प्रशासन ने शुरू किया काम फतेहपुर : फतेहपुर के गरीबों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस प्रखंड में 1793 गरीबों को आवास देने का फैसला लिया है. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पहली किस्त में 1793 लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास के लिए कागजात […]
फतेहपुर : फतेहपुर के गरीबों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस प्रखंड में 1793 गरीबों को आवास देने का फैसला लिया है. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पहली किस्त में 1793 लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास के लिए कागजात जमा ले लिये गये हैं. इतना ही नहीं कई पंचायतों में तो इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. उधर ग्रामीण सूत्रों की मानें तो आवासविहीन लोग हर्षित हैं कि अब उन्हें फूस के मकानों में नहीं रहना होगा. प्रशासन ने भी इस काम के लिए सभी पंचायतों में स्वयंसेवकों को जिम्मेवारी दे रखी है. उनके माध्यम से गरीबों के कागजात जुटाये जा रहे हैं.
लाभुकों से कागजात लेकर स्वयंसेवक प्रखंड कार्यालय में जमा कर रहे हैं. कुल मिलाकर गरीबों को मकान के लिए प्रखंड कार्यालय तक भी जाने की जरूरत नहीं. सब काम बैठे बैठे हो जा रहा है. उधर लाभुकों के डाटा को मेंटेन करने के लिए कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को मुस्तैद कर दिया गया है. वे हर दिन का लेखा जोखा रख रहे हैं. ताकि सरकार को सही हिसाब किताब दिया जा सके.
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
कुछ लोगों को अपवाद में भी रखा गया है. सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के नॉर्म्स के अनुसार वैसे लाभुक जिन्हें किसी अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से आवास मिल चुका है तो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
कहां कितने आवास बनेंगे
अगैयासरमुंडी में 101, आसनबेड़िया 251, बामनडीहा 9, बानरनाचा 112, बनुडीह 429, चापुडि़या 130, धसनिया 113, डुमरिया 111, फतेहपुर 215, सिमलडुबी 186, सिमलाडंगाल 136 प्रधानमंत्री आवास बनना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement