क्रूड ऑयल की चोरी . कोलकाता व यूपी को रवाना हुई जामताड़ा पुलिस
Advertisement
फकरुद्दीन व हाकिम की हो रही तलाश
क्रूड ऑयल की चोरी . कोलकाता व यूपी को रवाना हुई जामताड़ा पुलिस जामताड़ा : क्रूड ऑयल की चोरी मामले में पुलिस ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जामताड़ा के बाद अब कोलकाता व यूपी की ओर रुख अख्तियार कर लिया है. मास्टर माइंड फकरुद्दीन सिद्धिकी व हाकिम उर्फ प्रदीप की […]
जामताड़ा : क्रूड ऑयल की चोरी मामले में पुलिस ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जामताड़ा के बाद अब कोलकाता व यूपी की ओर रुख अख्तियार कर लिया है. मास्टर माइंड फकरुद्दीन सिद्धिकी व हाकिम उर्फ प्रदीप की तलाश में पुलिस कोलकाता व यूपी के इटावा के लिए रवाना हो चुकी है. फकरुद्दीन कोलकाता में रहता है व हाकिम इटावा का रहने वाला है. हालांकि अब तक दोनों मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में पुलिस को कोई विशेष हाथ नहीं लगा है. पता चला है कि ये दोनों देश के कुछ दबंग लोगों की देखरेख में काम करते हैं. वे कौन लोग हैं इसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती है.
जो गुर्गे पकड़े गये हैं वे स्थानीय स्तर पर काम करने वाले हैं. इन्हीं गुर्गे की निशानदेही पर पुलिस कदम आगे बढ़ा रही है. बता दें तो कंपनी के शिकायत के बाद पहली बार संताल परगना में पुलिस बेहद सक्रिय हो गयी है. वर्षों से हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड आॅयल की चोरी हो रही थी. देवघर के मोहनपुर इलाके व जामताड़ा के बिंदापाथर व नारायणपुर में भी चोरी की खबर मिल रही थी. लेकिन उस समय तक कोई विशेष कार्रवाई नहीं हो सकी. मंगलवार को दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस धंधे में कई राज सामने आये हैं और कई आने वाले हैं.
फकरुद्दीन कोलकाता व हाकिम है उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला
चोरी में कर रहे थे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
क्रूड आॅयल की पाइप लाइन से चोरी में पहले माफिया पाइप में छेद कर उससे तेल निकाल कर उसमें मकई की बलरी (जिसमें मकई के दाने चिपके होते हैं) ठूंस दिया करते थे. कुछ वर्ष पहले से चोरों ने तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इसमें वे जमीन खोद कर पाइप निकालते थे. पाइप में तीन से चार इंच छेद करते थे और एक रात में एक छेद से पूरा का पूरा एक टेंकर क्रूड ऑयल भर लेते थे. चोरी के बाद उस छेद को तकनीक का इस्तेमाल कर उसे बंद कर देते थे. फिर जब मौका मिलता थी उसी छेद से चोरी कर लेते थे.
खतरनाक है यह चोरी
पिछले दिनों देवघर के जसीडीह में इंडियन ऑयल के अधिकारियों के साथ डीआइजी की बैठक में यह बात सामने आयी थी कि यह चोरी बेहद खतरनाक है. क्योंकि चोर पाइप लाइन का भल्व खोलकर चोरी करते हैं. कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि यदि सही तरीके से भल्व को बंद नहीं किया गया तो उससे तेल का रिसाव हो सकता है. और एक चिंगारी घटनास्थल सहित उन इलाकों को साफ कर सकता है जिन इलाकों से यह पाइप लाइन लाइन गुजरी है.
कोलकाता व इटावा में नाम बदल रहे मास्टर माइंड
कोलकाता व यूपी के इटावा में छापेमारी के बाद यह बात खुलकर सामने आयी है कि क्रूड ऑयल की चोरी कर रातों रात करोड़पति बनने वाले ये मास्टर माइंड नाम बदल बदल कर रह रहे हैं. पुलिस के लिए यह परेशानी का सबब जरूर है. लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इन मास्टर माइंड को पकड़ लिया जायेगा.
देश के बड़े सफेदपोशों का शह
क्रूड ऑयल की चोरी के धंधे में देश के नामचीन सफेदपोश स्थानीय कुछ सफेदपोशों की मदद लेकर यह धंधा चला रहे थे. पुलिस की जांच के क्रम में ही खुलासा हो पायेगा कि ये लोग कौन थे. हालांकि मंगलवार को पकड़े गये मो हुसैन व इमतियाज अंसारी ने कई राज उगले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement