22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 निजी विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द

मामला एसडीएमआइएस नहीं जमा करने का एसडीएमआइएस जमा नहीं करने पर जिले के 18 निजी विद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है. इसको लेेकर जिला शिक्षा परियोजना की ओर से उक्त िवद्यालयाें को 13 फरवरी तक का समय दिया गया है. जामताड़ा : जिले के 18 निजी विद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है. इसका […]

मामला एसडीएमआइएस नहीं जमा करने का

एसडीएमआइएस जमा नहीं करने पर जिले के 18 निजी विद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है. इसको लेेकर जिला शिक्षा परियोजना की ओर से उक्त िवद्यालयाें को 13 फरवरी तक का समय दिया गया है.
जामताड़ा : जिले के 18 निजी विद्यालय की मान्यता रद्द हो सकती है. इसका कारण उक्त विद्यालयों की ओर से आधारभूत संरचना प्रपत्र (एसडीएमआइएस) का आंकड़ा शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं करना है. विद्यालयों को 13 फरवरी तक प्रपत्र उपलब्ध कराने का समय दिया है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
डीएसइ अभय शंकर ने बताया कि सभी विद्यालयों को एसडीएमआइएस जमा करने का निर्देश अक्तूबर 2016 में दिया गया था.
एसडीएमआइएस प्रपत्र में विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत छात्रों की सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना था. यह प्रपत्र 30 जनवरी तक जमा करना था. लेकिन विद्यालय के प्राचार्य ने अब तक प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया. इन विद्यालयों को पुन: 13 फरवरी तक प्रपत्र जमा करने का मौका जिला शिक्षा परियोजना ने दिया है. इसके बावजूद भी प्रपत्र जमा नहीं करने पर संबंधित प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत एवं केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में विद्यालय की मान्यता रद्द कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
क्या है एसडीएमआइएस : एसडीएमआइएस में विद्यालय की आधारभूत संरचना को पूरा भरा जाता है. विद्यालय में कितने छात्र-छात्रा हैं. विद्यालय की गतिविधि क्या है. विद्यालय में बेंच-डेस्क की स्थित, विद्यालय की रंग रोगन सहित सभी प्रकार के आधारभूत संरचना का डिटेल भरा जाता है.
इन विद्यालयों पर गिर सकती है गाज
जनजातीय संध्या महाविद्यालय मिहिजाम, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल मिहिजाम, मिशन स्कूल जामताड़ा, सीएससी स्कूल मिहिजाम, एंबीशन प्वाइंट स्कूल मिहिजाम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मिहिजाम, ग्रीनउड पब्लिक स्कूल मिहिजाम, झारखंड विकास विद्यालय फतेहपुर, ज्ञान वाटिका फतेहपुर, एडवर्ड इंगलिश स्कूल जामताड़ा, बाल विकास विद्यालय जामताड़ा, नेशनल इंगलिश स्कूल जामताड़ा, संत इमेनुएल स्कूल सर्खेलडीह जामताड़ा, ऑक्सफोर्ड इंगलिश स्कूल जामताड़ा, ज्ञानोदय स्कूल जामताड़ा, विवेकानंद इंस्टीट्यूट जामताड़ा, नेहरू मॉडल स्कूल जामताड़ा व संत टेरेसा स्कूल जामताड़ा है.
क्या कहते हैं एडीपीओ सह नोडल पदाधिकारी
एडीपीओ सह नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि इन सभी विद्यालयों को अक्तूबर 2016 में एसडीएमआइएस जमा करने का निर्देश राज्य द्वारा प्राप्त हुआ था, लेकिन इन विद्यालयों के प्राचार्यों ने राज्य के निर्देश का अवहेलना किया है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सरकार के निर्देश की अवहेलना को लेकर इन सभी विद्यालयों की मान्यता समाप्त हो सकती है.
18 निजी विद्यालयों ने एसडीएमआइएस नहीं दिया है. 13 फरवरी तक जमा नहीं करने पर उक्त सभी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
अभय शंकर, डीएसइ, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें