22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल कलाकारों को एसपी ने किया सम्मानित

जामताड़ा : जामताड़ा के व्यापार मेला में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम से लोगों को काफी आंनद मिल रहा है. मेला का अंतिम पड़ाव को देखते हुए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. साथ ही गीत संगीत का दौर भी जारी है. एसपी डॉ जया राय ने भी मेला में […]

जामताड़ा : जामताड़ा के व्यापार मेला में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम से लोगों को काफी आंनद मिल रहा है. मेला का अंतिम पड़ाव को देखते हुए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. साथ ही गीत संगीत का दौर भी जारी है. एसपी डॉ जया राय ने भी मेला में शिरकत कर बॉल कलाकारों को सम्मानित किया. एसपी डॉ राय ने अपने संबोधन में कहा कि जामताड़ा का यह मेला काफी उपयोगी मेला है. इस मेला मे लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.

बहुत नयी-नयी चीजों से परिचित हो रहे हैं. इस प्रकार मेला के आयोजन को लेकर मेला के आयोजक को साधुवाद दिया. कहा कि जामताड़ा के बॉल कलाकारों में काफी हुनर है. इस हुनर को मंच की जरुरत है, जो व्यापार मेला जैसा मंच मिल रहा है. बच्चें आगे बढ़ें, जामताड़ा का नाम रोशन करें. मौके पर नव किरण संस्था के तरुण कुमार गुप्ता एवं आशा गुप्ता ने एसपी को बुके देकर सम्मानित किया. नित्य गोपाल सिंह, मनोज सिंह, सोमनाथ सिंह, चंडी चरण दे, जावेद अंसारी, कमलेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें