बड़ी खबर . नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
Advertisement
पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी गयी
बड़ी खबर . नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी हल्दिया से बरौनी तक के पाइप लाइन में जामताड़ा के पास क्रूड ऑयल की चोरी हो रही है. इस धंधे से कई लोग खाकपति से करोड़पति हो गये हैं. जामताड़ा : जामताड़ा के पोसोई व सहरपुरा गांव के बीच से गुजरी हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से क्रूड […]
हल्दिया से बरौनी तक के पाइप लाइन में जामताड़ा के पास क्रूड ऑयल की चोरी हो रही है. इस धंधे से कई लोग खाकपति से करोड़पति हो गये हैं.
जामताड़ा : जामताड़ा के पोसोई व सहरपुरा गांव के बीच से गुजरी हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी गयी है. हालांकि इस मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार तो नहीं कर सकी. लेकिन चोरी के प्रयास को असफल कर दिया है. जहां पाइप में छेद किया गया था उसे कंपनी कर्मियों के सहयोग से बंद कर दिया गया है. घटनास्थल पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व थाना प्रभारी पहुंच कर मामले की पूरी जांच कर रहे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि किसी भी हाल में क्रूड ऑयल की चोरी नहीं होने दी जायेगी. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस काे सूचना मिली थी कि रविवार रात कुछ अज्ञात चोरों ने पाइप लाइन में छेद कर ऑयल की चोरी की है. मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई की गयी है.
नहीं होती पेट्रोलिंग : कायदे के अनुसार पाइप लाइन की सुरक्षा के लिए कंपनी की ओर से पेट्रोलिंग पार्टी दी गयी है. यह पार्टी अपने साथ तकनीशियन भी रखते हैं. ताकि कहीं यदि कोई दिक्कत हुई हो तो उसे तुरंत खत्म किया जा सके. पेट्रोलिंग के अभाव में भी पाइप लाइन से चोरी करने में माफिया कामयाब रहते हैं.
पुलिस को भनक लगी तो शुरू की कार्रवाई
लाखों की हो चुकी है चोरी
इस पाइप लाइन से अब तक लाखों के क्रूड ऑयल की चोरी हो चुकी है. इसके पहले भी विभिन्न जगहों पर पाइप में छेद कर क्रूड ऑयल की चोरी होती रही है. शायद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती थी. मंगलवार को जब पुलिस को सूचना मिली तो कार्रवाई की गयी.
फिलहाल चोरी करने का प्रयास को नाकाम कर दिया गया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की जाएगी. पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी किसी भी हाल में नहीं होने दी जायेगी.
– पूजृय प्रकाश, एसडीपीओ
सबकी रहती है सेटिंग गेटिंग
क्रूड ऑयल की चोरी में स्थानीय कुछ लोगों व सफेदपोशों की पूरी सेटिंग गेटिंग होती है. हर दिन हजारों के तेल की चोरी होती है. आसपास के गांव के कुछ दबंग प्रवृति के लोग चोरी करने वालों को पूरी मदद करते हैं.
बड़े माफिया रहते हैं सक्रिय
क्रूड ऑयल की चोरी का मामला पहले भी सुर्खियों में रहा है. इस धंधे में अन्य राज्यों के माफिया इस इलाके में पूरी तरह सक्रिय रहते हैं. स्थानीय लोगों की मिलीभगत से इस धंधे को अंजाम दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement