जामताड़ा : पुराना कोर्ट स्थित सड़क का निर्माण नहीं होने से अधिवक्ताओं ने विरोध किया है. बता दें कि पुराना कोर्ट परिसर में झारखंड सरकार द्वारा जामताड़ा जेल पथ का उदघाटन 23 सितंबर 2014 हुई थी. जिसमें रास्ता का चौड़ी कर नया रोड बनना था, परंतु अब तक कोर्ट परिसर से होकर गुजरने वाला रास्ता जिसकी लंबाई लगभग 400 फीट है जो नहीं बना है. जबकि रास्ते की दोनों ओर हरियाली फलदार वृक्ष का भी कटाई हो चुकी है. मौके पर चंद्रशेखर सिह अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट परिसर के बीचो-बीच की पीसीसी जो पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो चुका है. हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. न ही कोई स्पीड बे्रकर है
जबकि दिन कर हजारों छोटी बड़ी गुजरती है. यह संवेदक एवं विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. अधिवक्ता सोमनाथ सिंह ने कहा कि 09 महीना में बनना था. वह तीन वर्ष में नहीं बना. फलदार वृक्ष को काटा गया जो फल के साथ-साथ छाया देता था. संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि कभी भी हादसा हो सकता है. अधिवक्ता धमेंद्र वर्मण ने विरोध जताया और कहा कि हमेशा कोर्ट के समय भीड़ लगा रहता है और गाड़ी फर्राटे के साथ धुंआ एवं धूल उड़ाते हुए गुजर जाती है. जिससे प्रदूषण भी होता है. यहां कोई पुलिस भी तैनात नहीं रहता है जो इस पर ध्यान दे सके. मौके पर कई अधिवक्तागण उपस्थित थे.