17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सरकार बीपीएल बुजुर्गों को करायेगी तीर्थ दर्शन

न मांगों रे सोना चांदी, मांगों दर्शन देवी ये गाना राज्य के सभी बुजूर्गों पर फिट बैठती है. अब के बाद से बुजूर्गों को अपनी इच्छानुसार राज्य तथा राज्य के बाहर यानि देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे. सरकार ने बुजूर्गों की इच्छा पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत […]

न मांगों रे सोना चांदी, मांगों दर्शन देवी ये गाना राज्य के सभी बुजूर्गों पर फिट बैठती है. अब के बाद से बुजूर्गों को अपनी इच्छानुसार राज्य तथा राज्य के बाहर यानि देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे. सरकार ने बुजूर्गों की इच्छा पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है. इसके लिए सरकार ने सभी जिलों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. जामताड़ा जिला को भी एक सौ बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवायेगी.

सभी बीडीओ से 15-15 आवेदन तथा

जामताड़ा : नगर पंचायत मिहिजाम नगर परिषद से पांच-पांच आवेदन मांगा गया है. राज्य सरकार 60 वर्ष के सभी बीपीएलधारी बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ दर्शन करवाने के लिए जिले को 100 का लक्ष्य दिया है. जिनकी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है और वे तीर्थ दर्शन के लिए असमर्थ हो तो सरकार ने वैसे बुजुर्गों के लिए भी तीर्थ दर्शन के लिए व्यवस्था की है. वैसे बुजूर्ग के साथ एक सहयोगी को भी दिया जायेगा जो उन्हें तीर्थ दर्शन में पूरी तरह मदद करेंगे.

जहां इच्छा होगी वहां जायेंगे बुजुर्ग
तीर्थ यात्रियों के लिए होगा ग्रुप बीमा
तीर्थ दर्शन में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तीर्थ यात्रियों को बीमा का भी लाभ दिया जायेगा. इसके लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं भेजा गया है.
बीडीओ लेंगे आवेदन
योजना पदाधिकारी कृष्ण नंदन मिश्र ने कहा कि सरकार ने जिले को लक्ष्य दिया है. सभी बीडीओ से 15-15 आवेदन लेने को कहा गया है. जामताड़ा नगर पंचायत एवं मिहिजाम नगर परिषद से भी पांच-पांच आवेदन मांगा गया है. तीर्थ यात्रियों का ग्रुप बीमा भी कराया जायेगा.
हर प्रखंड से 15-15 आवेदन लेने को कहा गया है
80 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के बुजूगों को दी जायेगी इस योजना की सुविधा
राज्य के अंदर तीर्थ स्थान
राजरप्पा, मलूटी, ईटखोरी, देवघर, बासुकीनाथ, समेत शिखर
राज्य के बाहर तीर्थ स्थान : द्वारिका, सोमनाथ, पूरी, भुवनेश्वर, तिरूपति, मदूराय, रामेश्वरम, ऋषिकेश, वैष्णोदेवी, जम्मू, सिरडी सांईबाबा, आगरा, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, नागा पट्टनम, बेलांकिनी चर्च तथा गोवा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें