जामताड़ा : दो फरवरी को झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेर झारखंड मुक्ति मोरचा जिला इकाई द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. सोमवार को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल की अगुवाई में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि हजारों की संख्या में जामताड़ा से कार्यकर्ता दो फरवरी को दुमका के लिए रवाना होंगे.
साथ ही कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने को लेकर गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर संबोधित करते हुए केन्द्रीय कार्य कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पार्टी का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा. गुरूजी एवं हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दुमका से राज्य के वर्तमान भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता विरोधी सरकार है. उक्त सरकार ने सीएनटी-एसपीटी बिल पास कर राज्य के आदिवासी के जमीन हड़पने का कार्य किया है जो किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवीसन हांसदा, दिनेश मुर्मू, कमल टुडू, नरेन्द्र मुर्मू, अभिलाष मरांडी, मुन्ना मुखर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.