रानीसती राइस मिल मालिक के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
Advertisement
70 लाख रुपये का लगाया गया जुर्माना
रानीसती राइस मिल मालिक के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज अवैध रूप से बिजली का उपयाेग करने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा बिजली विभाग ने कुल पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी नगर थाना में कांड संख्या 13/17 दर्ज जामताड़ा : अवैध रूप से बिजली का उपयाेग करने वालों पर विभाग ने […]
अवैध रूप से बिजली का उपयाेग करने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा
बिजली विभाग ने कुल पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
नगर थाना में कांड संख्या 13/17 दर्ज
जामताड़ा : अवैध रूप से बिजली का उपयाेग करने वालों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने नगर क्षेत्र में विभिन्न जगह छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले पांच लोगों का कनेक्शन काटा गया और पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दुमका रोड स्थित राणीसती राइस मील के मालिक मुकेश गोदनियां भी है. उन पर विभाग ने 6,99,786 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. विभाग के जेई कृष्ण देव प्रजापति ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि बाजार रोड निवासी अमित चौधरी
, शिक्षक कॉलोनी निवासी राधे प्रसाद, न्यूटाउन निवासी प्रसून घोष एवं साहना निवासी मिथुन दास के घर में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी अभियान में यह खुलासा हुआ और इनका विद्युम कनेक्शन काट दिया गया. इसमें राणी सती राइस मील के मालिक मुकेश गोदनियां भी है. उन पर जुर्माना लगाया गया है. जेई के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 13/17 दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement