मिहिजाम : विद्युत विभाग ने अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले मे पांच लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. विभाग ने एक छापेमारी दल को गठन कर नगर के अलावा केलाही गांव में छापेमारी की थी. अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय मिहिजाम के सहायक अभिंयता स्वरूप कुमार बक्सी ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया था. आवेदन में उल्लेख किया था कि नगर के पालगबान इलाके में महिपाल यादव के मकान में एलटी लाईन से अवैध रूप से बिजली की चोरी कर उपयोग करते पाया गया है. इससे विभाग को बीस हजार रूपये का नुकसान हुुआ है. मौक पर पीवीसी तार भी बरामद किया गया है.
छापेमारी दल ने इसके बाद केलाही इलाके में चार मकानों पर दबिश देकर अवैध बिजली चोरी के मामले का उद्भेदन किया. यहां दल ने महाटांड़ इलाके में ध्याय किस्कू , बाबूजन किस्कू, सोमलाल हांसदा, संजय हांसदा के मकान में बिजली चोरी का मामला पकड़ा है. दल ने मौके पर पीवीसी तार भी बरामद किया है. उक्त चार मकान में बिजली चोरी से करीब 16 हजार रुपये राजस्व का नुकसान होने की शिकायत की है.