जामताड़ा : आइसीटी क्रियान्वयन कार्यक्रम को लेकर सर्व शिक्षा अभियान सभा कक्ष में एक दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारत सरकार द्वारा जामताड़ा जिला के 16 उच्च विद्यालय में आइटीसी कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें स्कूली बच्चों को कंप्युटर कक्षा का संचालन किया जायेगा. विद्यालय में योजना को सफल बनाने में विद्यालय के ही एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में मनोनीत किया जायेगा. जबकि कक्षा संचालन के लिए अलग से शिक्षक रखा जायेगा.
कार्यशाला में प्रशिक्षिक उत्तम गोराई व सुबोजीत गांगुली ने शिक्षकों कक्षा संचालन के बारे में बताया गया. बताया गया कि विद्यालय की ओर से सिर्फ कंप्यूटर कक्षा और छात्र मुहैया कराया जायेगा. कक्षा संचालन के लिए आइआइ एफएस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी कंपनी को दिया गया है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, शैलेश चंद्र मिश्र, नरेश स्वर्णकार, अमरेद्र कुमार, सहायक संदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.