फतेहपुर : एसबीआइ बैंक के समीप झाविमो के जिला सचिव मनोज गोस्वामी की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर कहा कि सड़क पर नाली का गंदा पानी निकलने से लोगों को परेशानी को विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. कहा कि दो जनवरी को इस बाबत बीडीओ को इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमे दस दिन में समस्या समाधान करने की बात कही गयी थी. इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.
अगर इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो प्रखंड सचिवालय के सामने उग्र आंदोलन किया जायेगा. सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई योजनायें चला रही है, लेकिन एसबीआइ के समीप व्याप्त गंदगी से अभियान का पोल खुल गया है. ज्ञात हो कि बस पड़ाव से लेकर बामापद मंडल के घर तक पक्की नाली बनी हुई है. कतिपय लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के चलते नाली को बंद कर दिया है. इस मौके पर अवसर अंसारी, लालबहादुर मंडल, देबु पंडित, दानीनाथ सोरेन, राजीव सोरेन, कुरबान अंसारी, कालीपद कोल आदि उपस्थित थे.