22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी को निकलेगी विशाल प्रभात फेरी

राष्ट्रीय पर्व . गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में हुई बैठक, बोले डीसी गांधी मैदान की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था नहीं रहने पर नपं कार्यपालक अभियंता को लगा फटकार, रूका वेतन जामताड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दूबे […]

राष्ट्रीय पर्व . गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में हुई बैठक, बोले डीसी

गांधी मैदान की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था नहीं रहने पर नपं कार्यपालक अभियंता को लगा फटकार, रूका वेतन
जामताड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में सोमवार को डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीसी श्री दूबे ने गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया. कहा गणतंत्र दिवस सार्वजनिक पर्व है. सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने कहा गया. कहा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद हुये परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. शहीद के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन मुहैया कर गांधी मैदान तक लाया जायेगा. वहीं झंडोतोलन को लेकर कहा कि झंडोतोलन समारोह में राज्य के मंत्री भी शामिल होंगें. प्रात:गांधी मैदान 9 बजे झंडोतोलन होगा. गणतंत्र दिवस के दिन तीन टीमों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. प्रभात फेरी में शामिल बच्चों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चॉकलेट आदि का वितरण करेंगे
. प्रभात फेरी प्रात: 7 बजे प्रारंभ होगा. तीनों टीम शहर का भ्रमण करते हुये गांधी मैदान पहुंचेंगे. गांधी मैदान की साफ सफाई पूर्ण नहीं रहने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को डीसी श्री दूबे ने जमकर फटकार लगाया. साथ ही गांधी मैदान की साफ सफाई पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं परेड का पूर्वाभ्यास को लेकर नगर पंचायत द्वारा पानी की व्यावस्था नहीं किये जाने की शिकायत डीसी से किया. डीसी श्री दूबे ने पानी की टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिय. जिला के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाला जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद : एसपी डॉ जया राय, डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद, एसी विधान चंद्र चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, डीटीओ महेन्द्र मांझी, प्रतिभा कुजूर, सीओ प्रीतिलता किस्कू, सीएस डॉ मार्शल आइन्द, जेबीसी प्राचार्य शैलेस चंद्र मिश्रा, अनिश रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
जिला के छह पदाधिकारी को डीसी किया शोकॉज, वेतन रोकने का दिया निर्देश
डीएसई सहित कई पदाधिकारी का रोका वेतन
बैठक के दौरान कई पदाधिकारी की अनुपस्थित रहने पर डीसी श्री दूबे ने शोकॉज करते हुये वेतन बंद करने का निर्देश दिया. हलांकि बैठक प्रारंभ होने के बाद कई पदाधिकारी आ पहुंचे. डीसी ने कहा कि जिला के कई ऐसे पदाधिकारी है जो बैठक का महत्व ही नहीं देते है. वेतन बंद करने में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सब्बीर अंसारी, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण व उत्पाद अधीक्षक को वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया.
झंडोतोलन के निर्धारित किये गये समय
गांधी मैदान 9 बजे, समाहरणालय 10:15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:20 बजे, जिला परिषद कार्यालय 10:45 बजे, रेडक्रॉस भवन 10:55 बजे, अनुमंडल कार्यालय 11बजे, एसडीपीओ कार्यालय 11:05 बजे, पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय 11:10 बजे, मंडल कारा 11:15 बजे, जामताड़ा थाना 11:25 बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें