जागरुकता . शराब सेवन कर वाहन चलाया तो लाइसेंस होगा रद्द
Advertisement
सड़क सुरक्षा पर दौड़ा जामताड़ा
जागरुकता . शराब सेवन कर वाहन चलाया तो लाइसेंस होगा रद्द जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित की गई सड़क सुरक्षा जागरुकता दौड़ का आयोजन जामताड़ा : सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला परिवहन विभाग जामताड़ा की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बिजली ऑफिस से जेबीसी उच्च विद्यालय […]
जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित की गई सड़क सुरक्षा जागरुकता दौड़ का आयोजन
जामताड़ा : सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला परिवहन विभाग जामताड़ा की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बिजली ऑफिस से जेबीसी उच्च विद्यालय हुए इस दौड़ में शहर के विद्यालयों के बच्चे व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान उपायुक्त रमेश कुमार दूबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता दौड़ को रवाना किया. जेबीसी उच्च विद्यालय के रमेश यादव ने प्रथम स्थान तथा दूसरा स्थान जेबीसी के ही जियाराम हेंब्रम तथा तीसरा स्थान संत जोसेफ विद्यालय के गौर महतो ने प्राप्त किया. इस दौरान तीनों सफल छात्र को डीसी एवं एसपी द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया.
जागरुकता दौड़ के माध्यम से आम पब्लिक को सड़क सुरक्षा एवं नियम के बारे में जानकारी दी गई. कहा गया कि बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना आदि धारा 177 के तहत दंडनीय अपराध है. साथ ही बिना चालक अनुज्ञप्ति के वाहन चलाना धारा 181 के तहत दंडनीय अपराध है. खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग करना आदि धारा 184 के तहत दंडनीय अपराध है
उपायुक्त और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना
नियमों का रहे ध्यान
उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने कहा कि वाहन चलाते वक्त वाहन चालक को सड़क सुरक्षा के हर बात को ध्यान में रखना है. आये दिन समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिलती है कि सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना का मुख्य कारण रोड सेप्टी का पालन नहीं करना है. कहा : पुन: सड़क सुरक्षा जागरुकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर, सरकारी कर्मी व आम पब्लिक की शामिल होंगे. उक्त जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी डॉ जया राय ने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चालक को सभी बातों पर ध्यान रखना होगा. यदि वाहन चलाते समय कोई भी चालक शराब का सेवन करता है तो उसका लाइसेंस रद्द करते हुए चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
ये थे मौजूद
मौके जिला परिवहन पदाधिकारी महेंद्र मांझी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, डीइओ नारायण विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह, शैलेश चंद्र मिश्रा, चैंबर के सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement