दुर्गापुर गांव में बिजली का टोका जोड़ने के दौरान हुआ विवाद
Advertisement
दो पक्षों में झड़प, एक को मारी गोली
दुर्गापुर गांव में बिजली का टोका जोड़ने के दौरान हुआ विवाद बाराहाट : थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शुक्रवार की रात बिजली जलाने को लेकर दो पक्षों में झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक गांव के अमरजीत मंडल ने रोहित कुमार नाम के […]
बाराहाट : थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शुक्रवार की रात बिजली जलाने को लेकर दो पक्षों में झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के मुताबिक गांव के अमरजीत मंडल ने रोहित कुमार नाम के युवक के घर का कनेक्शन ट्रांसफाॅर्मर से काट दिया था. इसे जोड़ने के लिये रोहित कुमार जब वहां पहुंचा तो दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया. इस दौरान अमरजीत ने अपने पास से थ्रीनट निकाल कर रोहित को गोली मार दी. घटना के बाद रोहित कुमार वहीं गिर गया.
शोर होने पर जबतक परिजन घटना स्थल पर पहुंचे आरोपी फरार हो गया था. मामले को लेकर जब परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो अजय मंडल व केदार मंडल ने गाली-गलौज कर भगा दिया. घटना को लेकर घायल के पिता सुमन सिंह द्वारा बाराहाट थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिये प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement