जामताड़ा कोर्ट : एसडीजेएम चौधरी एहसान मोइज के न्यायालय में सरकार बनाम जुबेश्वर मिश्र और दारा राय के मुकदमे में अंतिम सुनवाई हुई. दोनों अभियुक्त के ऊपर लगाया गया आरोप न्यायालय में सिद्ध नहीं हुआ.
जुवेश्वर मिश्र और दारा राय को निदरेष करार देते हुए रिहाई का आदेश सुनाया गया. जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों पर आरोप था कि कंचनबेड़ा में चुनाव के एक दिन पहले मतदाताओं के बीच रुपया बांटा था. मामले में आठ गवाहों ने गवाही दी थी मगर आरोप सिद्ध नहीं हुआ.