जामताड़ा : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आज से आरंभ हो गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सदर अस्पताल प्रांगण से स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को सिविल सजर्न डॉ बीके साहा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस दौरान बच्चे नारा लगाते हुए शहर के मुख्य चौक-चौराहों से नारे लगाते हुए गुजरे. 23 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. मुरलीपहाड़ी . दो बूंद पिलाना है पोलियो मिटाना है. जैसे नारों के साथ नारायणपुर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र घाटी पांडेयडीह के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया. जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर चमगढ़, नवाटांड़, रजवारडीह, पांडेयडीह आदि गांवों में पहुंचा. मौके पर नितू राय, बंशीधर रजक, रीता देवी, दौलत रजक आदि उपस्थित थे.