13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कोयले से लदा छह मोटरसाइकिल जब्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई छापामारी नाला : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाकर नाला पुलिस ने अवैध कोयले से लदा छह मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है.नाला थाना क्षेत्र के समीप से पुलिस ने अवैध कोयले से लदा छह मोटरसाइकिल तथा दो चालक को भी गिरफतार किया है. छापामारी अभियान में […]

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई छापामारी

नाला : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाकर नाला पुलिस ने अवैध कोयले से लदा छह मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है.नाला थाना क्षेत्र के समीप से पुलिस ने अवैध कोयले से लदा छह मोटरसाइकिल तथा दो चालक को भी गिरफतार किया है. छापामारी अभियान में नाला पुलिस निरीक्षक धंनजय प्रसाद एवं थाना प्रभारी मंगल कुजूर नले बताया कि बंगाल सीमा पर सटे कास्ता से अवैध कोयले को कुंडहित खजुरी के रास्ते बीरभूम जिला ले जाया जा रहा था.बताया कि भागने के क्रम में कुंडहित के बागडेहरी थाना क्षेत्र के पांचकुड़ी निवासी रब्बान खान एवं जुगनु खान को गिरफतार किया गया है.
थाना प्रभारी श्री कुजूर ने कहा कि चार और लोगों का नाम भी सामने आ चुक है, जो बहुत जल्द ही पकड़ा जायेगा. मोटर साइकिल नंबर डब्लयूबी 40 एच 3023, स्पेलेंडर प्लस जेएच 04 डी 6293,हीरोहोंडा स्पलेंडर प्लस डब्लयूबी 54 एल 0223,डिस्कोबर डब्ल्यूबी 40 पी 3863, हीरोहोंडा स्पलेंडर डब्यूबी 38 एच 1939, तथा बजाज डिस्कोबर डब्लयूबी 54 डी7518 के अलावे 18 क्विंटल कोयला को जब्त किया गया है. थाना कांड संख्या 04/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस छापामारी अभियान में एएसआइ दिलीप कुमार सिंह,जवहर लाल साहनी,अवधेश सिंह,सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें