मिहिजाम : करीब 25 वर्षों बाद मिहिजाम रेलपार में जर्जर कृष्णानगर-हटिया मुख्य मार्ग का पीसीसी करण सोमवार से शुरु हो गया. पहले खेप में 15 सौ फीट लंबी और 12 फीट चोैंड़ी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दौरान एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मिहिजाम नगर परिषद् नवीन कुमार, अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण,
जिला परिषद् सदस्य अमिता टुडू, वार्ड पार्षद रुबली मुर्मू आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर कार्य की शुरुआत की. इस दौरान लोगों के बीच लडडू बांटे गये. सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और नगर परिषद् का आभार प्रकट किया है. सड़क जर्जर से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर बारिश के दिनों में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था.इस दौरान जयश्री देवी ने कहा कि कार्य शुरु हो चुका है. दूसरे खेप में और जगहों पर भी विकास कार्य शुरु कर दिया जायगा. बताया जा रहा है कि सड़क करीब 22 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है.