22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिवसीय मां चंचला महोत्सव मेला शुरू

मां चंचला महोत्सव . नपं अध्यक्ष एवं शहर के भक्तों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया मेला का उद्घाटन मेला स्थल पर कलश की स्थापाना की गयी मेला के शुभारंभ में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन जामताड़ा : जगत जननी मां चंचला के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार से गांधी मैदान में […]

मां चंचला महोत्सव . नपं अध्यक्ष एवं शहर के भक्तों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया मेला का उद्घाटन

मेला स्थल पर कलश की स्थापाना की गयी
मेला के शुभारंभ में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन
जामताड़ा : जगत जननी मां चंचला के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार से गांधी मैदान में 11 दिवसीय मेला का शुभारंभ नपं अध्यक्ष बीरेन्द्र मंडल एवं शहर के सीनियर भक्त जन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं फीता काट कर किया. वहीं उदघाटन से पूर्व मां चंचला मंदिर में विषेश पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान मुख्य यजमान बीरेन्द्र मंडल ने मां चंचला की विधि विधान के साथ पूजा किया. फिर माथे पर कलश लेकर बाजार होते हुए मेला स्थल पर पहुंचा. जहां पर कलश की स्थापना की गयी. बता दें कि मेला परिसर में मां चंचला के स्वरूप प्रतिस्थापित किया गया. इस दौरान भी विषेश पूजा अर्चना की गयी.
शुभारंभ के दौरान मां के जयकारों से पूरा गांधी मैदान गूंज उठा. वहीं मेला शुभारंभ के दिन मेला परिसर में शिव गुरू छोटा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान शिव को अपना गुरू बनाये साहब श्री हरिन्द्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद जी का संकल्प लिया. इस दौरान नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने शिव गुरू चर्चा पर विषेश चर्चा की. श्री मंडल ने कहा कि शिव पुरे जन-जन का गुरू है. शिव अपने भक्त जनों पर हमेशा कृपा रखते हैं. उन्होंने कहा कि उदाहरण के रूप में भक्तजन जब कांवर लेकर नंगे पांव में चलकर भगवान शिव को जल चढ़ा है. शिव के कृपा से भक्त जनों को आज तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है.
मां चंचला के भव्य पूजन के बाद गांधी मैदान का किया गया शुभारंभ
मां चंचला की पूजा करते नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल व भक्तों के साथ कलश लेकर मेला स्थल को जाते. मां चंचला का मंदिर.
भक्ति व आनंद में डूबेगा जामताड़ा
08 से 18 जनवरी तक गांधी मैदान में चलने वाली मेला को लेकर कई प्रकार के झुले एवं दुकान मेला परिसर में सज गया है. मेला में नाव झूला, तारामाची, ब्रेक डांस, चांद तारा झूला, मीना बाजार सहित विभिन्न प्रकार के सामग्री मेला में लगा है. इस अवसर पर नपं अध्यक्ष ने कहा कि जिले वासी के सहयोग से इस बार भी चतुर्थ चंचला महोत्सव धूमधाम से संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ जगत जननी मां चंचला का महोत्सव प्रारंभ होगा. इसी के तहत रविवार से मेला का शुभारंभ हो गया है. मौके पर मोहन लाल वर्मण, महेन्द्र चौधरी, बल्लाल सेन, त्रिलोचन पांडे, नरेश वर्मण, पशुपति देव सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें