जामताडा : जामताड़ा बाजार रोड दुर्गा मंदिर प्रांगण में तामोली समाज की बैठक की गयी. जिसमें काफी संख्या में तामोली समाज के लोगों ने भाग लिया. बैठक में तामोली समाज को पिछड़ी से अत्यंत पिछड़ी जाति का दर्जा दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. समाज के हराधन भूंई ने कहा कि पहले तामोली जाति को पिछड़ी जाति का दर्जा मिला था,
लेकिन अब अत्यन्त पिछड़ी जाति का दर्जा मिला है. जिसके लिए समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. श्री भूंई ने कहा कि तामोली समाज इसी रणनीति को लेकर 10 जनवरी को दुर्गा मंदिर प्रांगण में दूसरी बैठक करेगा तथा बैठक में रणनीति पर चर्चा किया जायेगा. मौके पर तारणी पाल, अजय सेन, लंबु सेन, डॉ प्रवीण गण, भास्कर दे, ब्रजेन गण, सलिल गण, उज्जवल कुमार गण, खोकन सेन, पांचु सेन, दीपक रक्षित, सुभाष मोदी, उज्जवल कर सहित अनेको मौजूद थे.