जश्न-ए-नववर्ष. मंदिरों में जिलेवासियों ने की पूजा, लिया पिकनिक का आनंद
Advertisement
उत्सव के साथ किया नववर्ष का स्वागत
जश्न-ए-नववर्ष. मंदिरों में जिलेवासियों ने की पूजा, लिया पिकनिक का आनंद नववर्ष के पहले दिन पर जिले में मेला जैसा नजारा देखा गया. नदी, पार्क, पहाड़ समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोगों की दिनभर भीड़ जुटी रही. इस दौरान सभी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. डीएसपी व एसडीओ जायजा लेते रहे. एसपी […]
नववर्ष के पहले दिन पर जिले में मेला जैसा नजारा देखा गया. नदी, पार्क, पहाड़ समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोगों की दिनभर भीड़ जुटी रही. इस दौरान सभी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. डीएसपी व एसडीओ जायजा लेते रहे. एसपी जया राय ने भी पल-पल की रिपोर्ट लेती रही.
जामताड़ा : नववर्ष को लेकर रविवार सुबह से देर रात तक जिले में आस्था व उत्सव के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया. जिले के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने पूजा कर नववर्ष की शुरुआत की वहीं पिकनिक स्पॉट पर परिवारजनों के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाकर नववर्ष का जश्न मनाया. विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी थी. लोगों ने अपने-अपने हिसाब से नववर्ष का स्वागत किया .वहीं मंदिरों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
शहर के प्रसिद्ध मां चंचला मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. साथ ही कोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. जिला मुख्यालय स्थित पर्वत विहार, लाधना डैम, चिल्ड्रेन पार्क में पिकनिक करने का लेकर लोगों की हुजुम देखी गयी. लोग अपने परिवार एवं मित्रों के साथ विभिन्न स्थानों में पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया. इस दौरान कैमरे व स्मार्ट फोन से लोगग तसवीरों को कैमरे में कैद कर रहे थे. टावर चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क में रविवार दो बजे के बाद से काफी भीड़ देखी गयी. साथ ही छोटे बच्चों पार्क में झूला सहित अन्य चीजें का आनंद उठाया. वहीं पर्वत विहार में नववर्ष को लेकर अहले सुबह से ही मेला लगा रहा. पर्वत बिहार में युवक, युवतियां, बुजुर्ग सहित अन्य ने काफी आनंद उठाया. वहीं शहर के नजदीक अजय नदी में लोगों ने पिकनिक का आयोजन किया. अजय नदी में पिकनिक के दौरान लोगों ने स्नान भी किया. वहीं पिकनिक को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया जो युवा दिनभर डीजे के धुन पर नाचते देखे गये. वहीं दूसरी ओर नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पिकनिक स्पॉट एवं मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीपीओ, थाना प्रभारी स्वयं अपने स्तर से पिकनिक स्थल का लगातार निरीक्षण करते रहे. साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय ने भी पुलिस पदाधिकारी से दिनभर का रिपोर्ट लेती रही. रात से डीजे पर गाना बजने का सिलसिला शुरू हो गया था.
कोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करते लोग व चिल्ड्रेन पार्क में झूले का मजा लेते बच्चे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement