नाला : प्रखंड क्षेत्र में नया साल का जश्न विभिन्न परिपाटियों में मनायी गयी. क्षेत्र में अजय नदी के रुनाकुड़ा घाट, कुरुली नदी किनारे तथा पूर्वांचल स्थित प्राचीन ऐतिहासिक स्थल मां मालंचा पहाड़ा की तराई क्षेत्रों में प्रमुख रुप से लोगों ने नया साल की जश्न मनाया. नया साल का आगमन तथा वर्ष 2016 की विदाई की संगम बेला में रात 12 बजे ही क्षेत्र में पटाखों की बौछार से स्वागत किया. इधर नया साल के स्वागत को लेकर बाजारों के अलावे घाटियों तथा पहाड़ की तराई क्षेत्र की गुलजार रहा.
लोग डीजे की धुन पर मदहोश होकर थिरकते रहे. इधर कई लोग देवलेश्वर तथा बकेश्वर धाम में भी पूजा-अर्चना की तथा पिकनिक मनाने के ख्याल से अपने-अपने घरों से प्रस्थान किये. खासकर युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी उमंगे देखी गयी. नया साल को बेहतर से गुजारने के ख्याल से कई लोगों ने नये नये परिधान भी धारण किया.