27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशामक विभाग के हवलदार भागदेव राय को दी गयी विदाई

जामताड़ा: अग्निशामक विभाग में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अग्निशामक के हलवदार भागदेव प्रसाद राय शनिवार को सेवानिवृत हुए. इस दौरान अग्निशामक प्रभारी महिपाल कश्यप ने श्री राय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही रामायण की पुस्तक सहित अन्य वस्त्र प्रदान किया. मौके पर श्री राय ने कहा कि नौकरी करने […]

जामताड़ा: अग्निशामक विभाग में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अग्निशामक के हलवदार भागदेव प्रसाद राय शनिवार को सेवानिवृत हुए. इस दौरान अग्निशामक प्रभारी महिपाल कश्यप ने श्री राय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही रामायण की पुस्तक सहित अन्य वस्त्र प्रदान किया. मौके पर श्री राय ने कहा कि नौकरी करने वाले कर्मी को एक दिन सेवानिवृत होना तय है. अपने कार्यकाल में समय का सबसे बड़ा महत्व दिया गया और सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर समस्याओं को निपटाने में सफल रहा हूं. कहा समय सबके लिए महत्वपूर्ण चीज है

जो व्यक्ति समय को ख्याल रखता है उसका परिणाम अच्छा होता है. वहीं प्रभारी श्री कश्यप ने कहा कि श्री राय के कार्यकाल में पूरे अग्निशामक टीम को कार्य करने में काफी अच्छा सहयोग रहा है. वे हमेशा एक टीम के साथ समस्या को निपटाने में सफल कामयाब होते थे. कहा सेवानिवृत होना. एक प्रक्रिया है जो सभी को गुजरना पड़ता है. बता दें कि श्री राय जामताड़ा अग्निशामक के प्रभारी भी रह चुके हैं. मौके पर सिपाही गोपी कुमार महतो, नरेन्द्र महतो, राजेन्द्र प्रतापति सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें