22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज रघुवर का करेगा विरोध: नाला विधायक

जामताड़ा : झामुमो पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में कहा कि दो वर्षों के शासन में आम जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. झारखंड प्रदेश की सरकार नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम करती है. पूंजीपतियों […]

जामताड़ा : झामुमो पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में कहा कि दो वर्षों के शासन में आम जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. झारखंड प्रदेश की सरकार नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम करती है. पूंजीपतियों के लिए ही राज्य की सरकार बनी है. दो वर्षों के शासनकाल में ये सरकार राज्य की जनता को सिर्फ पीड़ा दी है. जिसका एसपीटी एक्ट एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन तथा स्थानीय नीति का बनना है. दोनों ही चीजें राज्य की जनता के लिए कोई लाभदायक नहीं है. दोनों ही चीजें बाहरी लोगों के लाभ के लिए बनाया गया है.
राज्य के किसान को अभीतक लैंपस में बेचे गये धान की राशि नहीं मिली. किसान अभी भी राशि के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. कहा : देश में भाजपा की सरकार में महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है. जब मनमोहन की सरकार थी तो एनडीए मंहगाई को मुद्दा बनाकर देश में चारों और महंगाई को लेकर हल्ला करते थे. आज मोदी की सरकार में मंहगाई चार गुणा बढ़ चुका है. आटा 28 से 30 रुपया, चना 150 रुपया सहित सभी चीजों का दाम आसमान छू रहा है. आम जनता मंहगाई से त्रस्त हैं. कहा कि गरीब की योजना मनरेगा पूरी तरह राज्य में फेल है. मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलती है.
मजदूर पलायन को विवश है. राज्य सरकार छोटे-छोटे संवेदक को बेरोजगार बना दिया है, जो भी काम किये जा रहे है बड़े-बड़े संवेदकों द्वारा करवाया जा रहा है. कहा : राज्य में तीस वर्षों के बाद पंचायती राज व्यवस्था लागू हुआ, लेकिन रघुवर सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ छलावा किया है. सभी पंचायत प्रतिनिधि ठगा महसूस कर रहे हैं. ऊपर से मुखियाओ को जेल भेजने की धमकी रघुवर दे रहे हैं. जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि सोहराय में मुख्यमंत्री आ रहे हैं जो आदिवासी मान्यता के विरुद्ध है.
सोहराय 10 से 14 जनवरी तक मनाया जायेगा. सोहराय से पूर्व आने का मतलब एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन कर जो गलती की है. उससे आदिवासी को प्रलोभन देने का भी प्रयास किया जायेगा. कहा कि रघुवर सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. दिनों दिन हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामले सुनाई पड़ रहा है. कहा कि राज्य में कोई विकास का कार्य सर जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य रबींद्रनाथ दूबे, प्रखंड अध्यक्ष देवीधन हांसदा, आनंद टुडू, बंक बिहारी भंडारी, दिनेश मुर्मू, राजेश राउत, राजेन राणा, तारापद राणा, महादेव सोरेन, राकेश महतो, अनिल टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें