वर्षों से थी लुचुआ की तलाश, दर्जनों कांडों का है अभियुक्त
Advertisement
फौजदारी गिरोह का लुचुआ गिरफ्तार
वर्षों से थी लुचुआ की तलाश, दर्जनों कांडों का है अभियुक्त जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता मिली है. वर्षों से फरार चल रहे फौजदार गिरोह के बाइक चोरी के सक्रिय अपराधी लुचुआ मियां को गुरुवार को टाउन थाना पुलिस ने बुधुडीह गांव स्थित एडवर्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. […]
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता मिली है. वर्षों से फरार चल रहे फौजदार गिरोह के बाइक चोरी के सक्रिय अपराधी लुचुआ मियां को गुरुवार को टाउन थाना पुलिस ने बुधुडीह गांव स्थित एडवर्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से दो चोरी के बाइक भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस अपराधी के निशानदेही पर जिला में विभिन्न जगह पर छापेमारी कर रही. साथ ही पुलिस आरोपी से गहरी पूछताछ भी कर रही है.
अनुमान है कि देर रात तक आरोपी के निशानदेही पर कुछ ओर चोरी के बाइक बरामद हो सकती है. पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफतार अपराधी लुचुआ मियां का ससुराल जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा गांव है. पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली की आरोपी चोरी के बाइक के साथ मोहड़ा अपने ससुराल जा रहा है. इसी दौरान पुलिस के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में बुधुडीह गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
चोरी के बाइक से जा रहा था ससुराल
चोरी का एक बाइक भी बरामद
जामताड़ा पुलिस ने जाल बिछाकर बुधुडीह गांव के पास की गिरफ्तारी
अजय मंडल का है खास
लुचुआ कुछ माह पूर्व पुलिस के हथे चढ़े कुख्यात अपराधी अजय मंडल के खास है. अजय मंडल ने ही कुछ माह पूर्व बाजार में एक साथ दो आलू गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में भी अजय मंडल ने छिनतई एवं लूटपाट की घटना में शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement