शिक्षक भवन में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
Advertisement
शिक्षकों की समस्या निदान के लिए टीम गठित
शिक्षक भवन में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक 20 दिसंबर को मांगों को लेकर डीएसइ से मिलेगा शिष्टमंडल जामताड़ा : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में आयोजित की गयी. इस दौरान जिला स्तर पर शिक्षक का एक टीम […]
20 दिसंबर को मांगों को लेकर डीएसइ से मिलेगा शिष्टमंडल
जामताड़ा : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में आयोजित की गयी. इस दौरान जिला स्तर पर शिक्षक का एक टीम बनायी गयी. टीम के माध्यम से समय-समय पर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक वार्ता की जायेगी. साथ ही शिक्षकों की समस्या का निराकरण करेंगी. कहा गया कि शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति अविलंब करने के लिए 20 दिसंबर को शिक्षक का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात करेंगे. शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षिकाओं के स्थानांतर करने की मांग की जायेगी.
कहा गया कि रविवार एवं सामान्य छुट्टी के दिनों में संचालित मध्याह्न भोजन में संलग्रण शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की जायेगी. कहा कि नजदीक के धनबाद जिला में यह अवकाश दी जा चुकी है. जिला स्तरीय किसी भी कार्यक्रम में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित की जाय एवं अनुकंंपा पर नियुक्त शिक्षकों को उच्च योग्यता के आधार पर नियुक्त तिथि से ग्रेड वन का लाभ दी जाये, शिक्षकों द्वारा किये गये असैनिक कार्य को जल्द से जल्द एनओसी दी जाये. इस अवसर पर संजय झा, प्रमोद तांती, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, रवीन कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र नाथ पांडेय, परेशनाथ दुबे, मनोरंजन झा, राम कृष्ण हांसदा, प्रमोद कुमार राय, इन्दु प्रभा, बच्चु कुमार सिंह, स्मिता आनंद, जय प्रकाश सिंह, दामोदर नारायण प्रसाद, जनार्दन प्रसाद महतो, दाऊद अंसारी, अनिल झा, प्रेम कुमार पंकज आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement