22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 तक कैशलेस होगा जामताड़ा व मिहिजाम

आयोजन . बैंक दरबार में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा: जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में बैंक दरबार का आयोजन किया गया. बैंक दरबार में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जामताड़ा को कैशलेस करना है. सरकार को 28 दिसंबर तक कैशलेस का […]

आयोजन . बैंक दरबार में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा:

जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में बैंक दरबार का आयोजन किया गया. बैंक दरबार में डीसी रमेश कुमार दूबे ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जामताड़ा को कैशलेस करना है. सरकार को 28 दिसंबर तक कैशलेस का प्रतिवेदन भेजना है. इसलिए जामताड़ा प्रखंड एवं नगर पंचायत तथा मिहिजाम नगर परिषद को प्रथम चरण में कैशलेस करना है. बैठक में नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने डीसी से कहा कि नाला एसबीआइ के शाखा प्रबंधक उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. कास्ता पंचायत के जल सहिया का खाता नहीं खोला जा रहा है. कहने पर कहा कि खाता नहीं खोला जायेगा. चाहे वो डीसी से भी शिकायत कर सकते हैं.
बीडीओ श्री जायसवाल ने मोबाइल से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी बैठक में सुनाया. इस पर डीसी ने वित्त सचिव को लिखने का निर्देश तथा प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बीडीओ यह भी शिकायत की कि 16 दिसंबर को बैंक में पेंशनधारियों को धक्का दिया. बैंक दरबार की बैठक में बीडीओ ने कहा कि बैंक से पैसे के अभाव में शौचालय नहीं बन पा रहा है. ग्रामीण वनांचल बैंक और एसबीआइ से पैसे नहीं मिल रहा है. पैसे के अभाव में शौचालय निर्माण में परेशानी हो रही है. इसपर ग्रामीण वनांचल बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि जामताड़ा एसबीआइ से प्रतिदिन बीस लाख रुपये मिल रहा है. हर बैंक को चार लाख करके दिया जाता है. डीसी श्री दूबे ने हर गांव एवं पंचायत वार कितने बैंक खाता खोला गया है की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एसबीआइ शाखा प्रबंधक के खिलाफ वित्त सचिव को लिखने का निर्देश
बैंक दरबार में बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी व मौजूद डीडीसी, एसडीओ. फोटो। प्रभात खबर
ई-पॉश मशीन लगाने का आदेश
दुकानों में पॉश मशीन जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया. बैंकों में कितने पॉश मशीन आया है की जानकारी ली गयी. बैंक से पॉश मशीन लेने पर दुकानदारों को ब्याज नहीं लगेगा. इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश एलडीएम को दिया. डीसी ने कहा कि जामताड़ा और मिहिजाम के क्षेत्र में कैशलेस का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
ये थे मौजूद
मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेस, एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीएम ए अंसारी सहित विभिन्न बैंकों के बैंक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें