Advertisement
जामताड़ा में साइबर क्राइम के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
जामताड़ा :जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के नेतृत्व में लगातार साबर अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है. बीती रात जामताड़ा पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार सिंह, जामताड़ा पुलिस निरीक्षक रबींद्र कुमार सिंह द्वारा गठित छापामारी दल ने करमाटांड़ थाना के सियाटांड़ गांव से साइबर क्राइम के तीन आरोपित को पकड़ा है. […]
जामताड़ा :जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय के नेतृत्व में लगातार साबर अपराधी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है. बीती रात जामताड़ा पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार सिंह, जामताड़ा पुलिस निरीक्षक रबींद्र कुमार सिंह द्वारा गठित छापामारी दल ने करमाटांड़ थाना के सियाटांड़ गांव से साइबर क्राइम के तीन आरोपित को पकड़ा है.
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ के कुछ जगहों में कुछ साइबर अपराधी इकट्ठा होकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार सिंह, टाउन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह तथा करमाटांड़ थाना की पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. टीम ने सियाटांड़ गांव के साहेब मंडल के घर पर छापामारी की.
ठगी कर लखपति हो गये तीनों : साहेब मंडल के घर से चार मोबाइल, नकद 28 हजार 800, दो लाख का किसान विकास पत्र, बैंक ऑफ इंडिया का दो पासबुक, एसबीआइ का एक पासबुक, एसबीआइ का दो एटीएम कार्ड तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल.
वहीं वंशी मंडल के घर से एक सेमसंग का मोबाइल, तीन वोडाफोन का सीम कार्ड तथा टहलु मंडल के घर से मोबाइल तीन, एयरटेल का सीम कार्ड सात, यूनिनॉर का सीम एक, वोडाफोन का सीम 04, नकद 25 हजार, एक चार पहिया वाहन मारुति आर्टिका के अलावा एक टीवीएस की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.
जाल बिछा रही पुलिस
एसडीपीओ श्री प्रकाश ने कहा कि साइबर अपराधी को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. पुलिस लगातार साइबर अपराधी को पकड़ने में जाल बिछा रही है. साइबर अपराधी को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, करमाटांड़ थाना प्रभारी जीएन यादव मौजूद थे.
क्या-क्या हुआ बरामद : तीनों साइबर आराेपितों के पास से दो बाइक, एक चार पहिया, दो लाख का किसान विकास पत्र, नकद 28 हजार 800 रुपेय सहित मोबाइल, पासबुक, एटीएम तथा सीमकार्ड को बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement