जामताड़ा : माटी बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड करमाटांड़ इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सकूर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रुप से झाविमो के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी व वरिष्ठ नेता मौलाना अब्दुर रकीब रहमानी उपस्थित थे.
बैठक में तीन मुददो पर चर्चा किया गया. जिसमें सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संसोधन का जोरदार विरोध किया गया. साथ ही बैठक में कहा गया कि माटी बताओ अभियान 21 दिसंबर गोड्डा से शुरू की जायेगी. उसके बाद पूरे झारखंड प्रदेश में उक्त अभियान चलाया जायेगा. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ अंसारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए नये सिरे से युवाओं को संगठन में जगह दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश भर के जनता परेशान है. भाजपा ने सिर्फ अपने व्यक्ति फायदे के लिए नोटबंदी का एलान किया है. आये दिन गरीब जनता पैसा निकालने के लिए बैंक के बाहर घंटो लाइन लगाकर खड़ा रहते है,
लेकिन तब भी गरीब को पैसा नहीं मिल पा रहा है. कई जगह तो पैसा के लिए कतार में खड़े लोग की मृत्यु हो जाता है. उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार राज्य के आदिवासी एवं मूलवासी से जमीन हड़पने के लिए एक्ट पास किया है. उक्त एक्ट के संशोधन से राज्य में फिर से माफिया हावी हो जायेगा. मौके पर जियाउर रहमान, सलीम अंसारी, सुलेमान अंसारी, अयूब अंसारी, फहीम अंसारी, सलाहउददीन अंसारी, कलीमुददीन अंसारी, फिरोज अंसारी, अफरोज अंसारी, मकसूद अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.