जामताड़ा : राष्ट्रीय जनता दल 13 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह के आदेश पर सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
धरना के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है कि आज भी क्षेत्र का विकास बाधित है. लोगों का काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है. शहर के सैकड़ों लोग गरीब है.
उन्हें आवास मुहैया नहीं करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा तक नहीं है जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. भ्रष्ट पदाधिकारियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
मौके पर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना कार्यक्रम में मनसूर रहमान, पवन सिंह, विजय यादव, राजेश यादव, रूपलाल हेंब्रम, बालेश्वर यादव, दिनेश पंडित, संतोष पंडित, सुदामा देवी, गीता देवी, सरपंच यादव, खुर्शीद अंसारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये है मांगें
बीपीएल सूची का प्रकाशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन का समय पर भुगतान करना, 65 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों का पेंशन भुगतान करना, बीपीएल परिवारों को 10-10 रुपये में धोती साड़ी वितरण, व्यवस्था सुदृढ़ करना, सभी अस्पतालों में भरती एवं मुफ्त दवा की व्यवस्था करना, सभी भ्रष्ट अधिकारियों को चिह्न्ति कर कड़ी कार्रवाई करने एवं कार्य कलाप सुधारने पर विवश करना आदि है.