प्रशिक्षण में लैब तकनीशियन , एएनएम, सफाई कर्मी ने लिया भाग
Advertisement
समुचित स्वच्छता प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में लैब तकनीशियन , एएनएम, सफाई कर्मी ने लिया भाग उपयोग करने के बाद निडिल सहित अन्य सामानों उचित जगह पर करें डिस्पोजल करने की सलाह जामताड़ा : सदर अस्पताल में बुधवार को समुचित स्वच्छता प्रबंधन का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइन्द, एसीएमओ […]
उपयोग करने के बाद निडिल सहित अन्य सामानों उचित जगह पर करें डिस्पोजल करने की सलाह
जामताड़ा : सदर अस्पताल में बुधवार को समुचित स्वच्छता प्रबंधन का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइन्द, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने किया. सीएस ने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई समुचित ढंग से करना अनिवार्य है. साफ-सफाई पर लैब तकनीशियन, एएनएम, सफाई कर्मी सहित अन्य सभी को ध्यान दे. मरीजों को इलाज हो जाने के बाद निडिल सहित अन्य सामानों को उचित स्थानों में डिस्पोजल करें. प्रशिक्षक मोनाली राय व कविता बनर्जी ने कहा कि एएनएम को प्रसव कराते समय साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
प्रसव के समय प्लासेंटा को समुचित जगह पर ही रखें. डिल सहित अन्य वस्तुओं को उपयोग करने के बाद समुचित जगहों पर डिस्पोजल करें. खतरा जैसे सामान को लाल रंग के स्थान में रखें. कम खतरा है तो ब्लैक वाले स्थान में रखें. इस अवसर पर पंकज मंडल, डैम भोला शंकर गुप्ता, सर्वानी चक्रवर्ती, ललिता कुमारी, चचंला कुमारी, सावित्री मरांडी, मुटू रुईदास, रंजीत कुमार आदि थे.
अलाव की व्यवस्था करने की मांग :जामताड़ा. बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग लोगों ने की है. लोगों ने कहा कि शहर के इंदिरा चौक, सुभाष चौक, टावर चौक, रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था की जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement